फिटर
a) फिटिंग और मरम्मत से सम्बन्धित सारे कार्य एक फिटर के द्वारा सम्पादित किया जाता है।
b) यह कम कुशल उम्मीदवारों के लिए भी अच्छा है। आई0टी0आई0 के लिए फिटर का कोर्सकम से कम 2 वर्ष का होता है और आप अपने 10वीं कक्षा (विज्ञन एवं गणित) विषय से उत्तीर्ण करने के बाद कर सकते हैं।
यह दो वर्षीय आई0टी0आई0 कोर्स होता है।
इलेक्ट्रीशियन
a) जितने भी इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण होते हैं उनका मरम्मत करना, इंस्टालेशन करना एवं वायरिंग से सम्बन्धित कार्य करना।
b) जिसे आप बिजली मिस्त्री कहते हैं, तो समझने के लिए कुछ नहीं है। यदि आप कम कुशल हैं और हाई स्कूल (विज्ञन एवं गणित) विषय से उत्तीर्ण कर चुके हैं तो इलेक्ट्रीशियन आपके लिए वास्तव में अच्छा आई0टी0आई0 कोर्स है। यह दो वर्षीय आई0टी0आई0 कोर्स होता है।
ब्यूटीशियन
a) बेसिक कास्मेटोलाजी (ब्यूटीशियन) यह एक वर्षीय आई0टी0आई0 कोर्स होता है।
यह एक वर्षीय आई0टी0आई0 कोर्स होता है।